नर्मदापुरम 20/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/ पिपरिया एकता स्पोर्ट्स क्लब ने सोमवार रात गीतांजलि परिसर में आयोजित बैठक में सतपुड़ा ट्रॉफी क्रिकेट 2025 की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस ने बताया राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सतपुड़ा ट्रॉफी 2025 के आयोजन 5 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता अब आर एन ए स्कूल खेल मैदान पर आर एस एस का पूर्व नियोजित कार्यक्रम होने के कारण से सतपुड़ा ट्रॉफी के आयोजन में संशोधन कर सतपुड़ा ट्रॉफी का आगाज़ 11 जनवरी 2025 आर एन ए स्कूल खेल मैदान पर किया जाएगा ।
बैठक में क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। आयोजन से संबंधित कई सुझाव दिए गए, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। क्लब उपाध्यक्ष मार्शल बामोरिया ने आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारी 1 जनवरी 2025 से विधिवत शुरू होगी।
राज्य स्तरीय 12 टीमें होंगी शामिल, 61,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार
एकता स्पोर्ट्स क्लब के सचिव अरविंद शर्मा ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में राज्य की 12 प्रमुख टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के विजेता को 61,000 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 31,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा, सिवनी मालवा, हरदा, और पिपरिया सहित अन्य जिलों की टीमें शामिल होंगी। टीमों के साथ संपर्क साधने का कार्य भी शुरू हो गया है। क्लब के करीब 100 सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे।