भोपाल दिनांक 13/12/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल ) भोपाल साॅज वेलफेयर सोसायटी त्रिलंगा भोपाल द्वारा राजधानी के गरीब तबके झोपड़ी में रहने वाले रहवासी एवं गरीब बच्चों के लिए कल कंबल कपड़े एवं खाद्य पदार्थ बांटा गया कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान छा गई समिति के अध्यक्ष रूचिता जैन ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 5 साल से जरूरतमंदों को कंबल स्वेटर का वितरण किया गया है गर्म कपड़े पाकर लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहता है समिति द्वारा वर्तमान में विभिन्न गतिविधियां की जाती है बारिश के समय छाते का वितरण किया जाता है तो दीपावली के समय पटाखे मिठाई वितरित की जाती है साथ ही गरीब बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए स्वावलंबी बनाने के लिए संस्था द्वारा अन्य कार्यक्रम किये जाते है जिससे उनके परिवार स्वावलम्बी बने और बच्चे पढ लिख कर आगे बढे साथ ही अन्य दिनों में गरीबों को सूखा खादय अनाज का वितरण होता है इस अवसर पर समिति के अरुण कुमार जैन, दीपशिखा, हेमंत तिवारी, रीता मूलचंदानी आदि मौजूद थे।
विज्ञापन