भोपाल, 28/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट करते हुए लिया है।
मंत्री श्री सारंग का जन्मदिन आगामी 29 दिसंबर को है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय शोक के चलते इस वर्ष जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का उत्सव नहीं मनाया जायेगा। उन्होंने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से भी अपील की है कि वे 29 दिसंबर को उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए भोपाल न आएं।
श्री सारंग ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व और देश के पूर्व प्रधानमंत्री व रिजर्व बैंक के गवर्नर रहते हुए उनका योगदान अविस्मरणीय हैं। उनके सम्मान में यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम इस शोक की घड़ी में किसी भी प्रकार का उत्सव न मनाएं।