नर्मदापुरम 18/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/ पिपरिया शहर के मंगलवारा चौराहे और जगह जगह अलाव जलाकर तापते दिखे लोग,अपने ही इंतजाम से जलाते हैं लकड़ियां, एमपी मे बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन ठंडे प्रदेशों मे बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर जारी शाम होते ही जगह जगह अलाव चालू हो जाता है आते जाते लोग लेते लुप्त, देर रात ठंड से बचने के लिए जानवर आते है अलाव के पास पिपरिया के हिल स्टेशन पचमढ़ी पिछले दो दिनों से तेज ठंड की चपेट में है। बुधवार सुबह पेड़-पत्तियों और वाहनों पर हल्की बर्फ की परत जम गई। सर्द हवाओं से लोग कांपते नजर आए।
पिपरिया के हिल स्टेशन पचमढ़ी पिछले दो दिनों से तेज ठंड की चपेट में ।
December 18, 2024
0
Tags