Type Here to Get Search Results !

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

 

भोपाल25/01/2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)भोपाल, 25 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नरेला विधानसभा क्षेत्र में देशभक्ति का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में सेमरा मंडी चौराहे से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक रैली में हिस्सा लिया और अपने हाथों में लहराते हुए तिरंगे के साथ देशभक्ति का संदेश दिया।

तिरंगा यात्रा की भव्यता और युवाओं के जोश ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। बाइक पर सवार युवाओं की टोलियां तिरंगे के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए पूरे मार्ग पर राष्ट्रप्रेम का वातावरण तैयार करती रहीं।

इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा, "हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। इस यात्रा का उद्देश्य हर युवा के दिल में देशप्रेम की भावना को प्रबल करना है। युवाओं का यह जोश हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।" उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक को अपने कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का स्मरण कराती है। श्री सारंग ने युवाओं से अपील की कि वे देश निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का संकल्प लें।

यात्रा ने दिया देशभक्ति का संदेश

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य न केवल गणतंत्र दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना का जागरण करना भी था। इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।

यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर भारत माता के जयकारों और देशभक्ति के गीतों से वातावरण गूंज उठा। विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.