भोपाल 31/01/2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)भोपाल, 31/01/2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 फरवरी को दिल्ली के चुनाव प्रवास पर रहेंगे। डॉ. यादव रात्रि 8 बजे दिल्ली के दादा देवता मंदिर, शकूर गांव के विधानसभा टीआरआई नगर, जिला केशवपुरम में पार्टी प्रत्याशी श्री तिलक राम गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।