इटारसी। 17/2/2025 कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बोल, कहा हर एफआईआर में हिंदू बलात्कारी होता है, ओबीसी, एसटीएससी वर्ग हिंदू नहीं, इस देश में हिंदू हैं हीं नहीं इटारसी। ग्वालियर क्षेत्र के भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हर एफआईआर में हिंदू ही बलात्कारी होता है और देश में हिंदू हैं हीं नहीं तो हिंदू राष्ट्र कैसे बनाएंगे।
इसका पूरा वीडियो हमनें भी सूना। बयान सुनने से पता चला कि यह बोल तो रहे हैं, इसके लिए उनके पास उदाहरण भी हैं। पूरा वीडियो सुनेंगे तो आपको भी पता चलेगा कि किस तरह के उदाहरण दे रहे हैं। हालांकि यह बयान उनका बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए आया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिटी हेराल्ड का साफ तौर पर मानना है कि धार्मिक बयानबाजी में संयम बरतना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बयान देना चाहिए…
हिंदू धर्म और हर एफआईआर में हिंदू ही बलात्कारी होते हैं… जैसे शब्दों का उपयोग करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना पक्ष रखना चाहिए। सिटी हेराल्ड उनसे जानना चाहता है कि देश में हिंदू हैं या नहीं। क्योंकि फूल सिंह बरैया का बयान सुने तो उनके मुताबिक देश में हिंदू नहीं हैं और हर एफआईआर में हिंदू बलात्कारी होता है। पीसीसी चीफ को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके विधायक के बयान के साथ हैं वे या नहीं।
यह कहा पूरे वीडियो में-
इटारसी के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का यह बयान सामने आया है। वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि जब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए यात्रा निकाली तो हमसे तब भी सवाल किया गया था। हमनें कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पहले सबको हिंदू तो बनाईये। इस देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछडा वर्ग हैं, ये हिंदू नहीं हैं। एससी को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले हिंदू नहीं मानते, एसटी के लोग खुद को हिंदू नहीं मानते और अन्य पिछडा वर्ग हिंदू ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब गणना होगी तो रिकार्ड जमा करना पडेगा तो पोल खुल जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस देश में 12 वर्ष का बच्चा घडे में हाथ लगा देता है तो उसके ही संस्था का तथाकथित हिंदू डायरेक्टर उसकी पिटाई करके मारता है। मूंछे रखने पर गांव के लोग गोली मार देते हैं, घोडी चढने पर मारपीट की जाती है। इसमें हम किसे हिंदू कहें, जब दोनों ही खुद को हिंदू कहते हैं। मारा गया वह भी हिंदू है या मारने वाला। श्री बरैया ने कहा कि मोदी जी स्पष्ट करें कि यह जातियां हिंदू हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से हिंदू नहीं हैं, यदि हिंदू होती तो एक महिला के साथ बलात्कार होता है करने वाला भी हिंदू है, जिसको वह हिंदू कहते हैं और पीडित भी हिंदू है। उन्होंने कहा कि आज तक मैंने जितनी भी एफआईआर देखी बलात्कारी हिंदू ही निकलता है। श्री बरैया ने कहा कि मैंने हिंदू ग्रंथ बहुत पढें हैं, मेरा ऐसा मानना है कि बागेश्वर जी से कहूं। हिंदू ग्रंथों में पिछडा वर्ग नहीं है। पहले इन्हें हिंदू बना लो, ग्रंथों में संसोधन कराओ। पिछडा वर्ग 52 प्रतिशत है, एसटीएससी 25 प्रतिशत हैं, माइनोरटी 14 प्रतिशत है तो आप हिंदू राष्ट्र कैसे बना रहे हैं जबकि देश में हिंदू हैं नहीं ।