Type Here to Get Search Results !

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में अल सुबह से बजने लगे घंटे,


 नर्मदापुरम 27/02/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया  महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शहर के सभी मंदिरों पर भगवान भोलेनाथ की पूजा पाठ में भक्त लोग लगे रहे। भोलेनाथ की भक्ति में भक्त इस कदर रंगे दिखाई दिए, जहां देखो वही भक्तों के माथे पर त्रिकुंड बना हुआ था। देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए सभी भक्त लंबी लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। एक दिन पूर्व से ही शहर के सभी मंदिरों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया । शहर के छोटे बड़े सभी शिवालयों में भी महाशिवरात्रि पर भक्तों का ताता लगा रहा। सांडिया रोड रिपटा मंदिर,किट्टम किट्टू तिगड्डा, चिंता हरण हनुमान मंदिर आनंद बाग , ऊमर वाले दादा शिव मंदिर, धर्मिक न्यास दुर्गा मंदिर मंगलवारा चौराहे पर और सामने छोटे से शंकर मंदिर मे भी पिपरिया शहर की खेड़ापति माता मठ पर शिवमंदिर मे पूजन अर्चनकर आरती भोले नाथ को विशेष श्रंगार सभी मंदिरों में महाप्रसादी वितरण किया गया ।

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना एवं एसपी डॉ. गुरकरन सिंह सहित अधिकारियों ने देर रात महादेव की नगरी पचमढ़ी में आयोजित महादेव मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने मेले में बनाए गए अस्थाई मेडिकल कैंप, श्रद्धालुओं के लिए बने विश्राम शिविर आदि का निरीक्षण किया साथ ही वहा ठहरे श्रद्धालुओं से चर्चा कर उनकी सुविधाओं की भी जानकारी ली
महाराष्ट्र से कई श्रद्धालु कांधे पर बजनी त्रिशूल लेकर नृत्य करते हुए 1326 मीटर ऊंचे चौरागढ़ मंदिर की ओर चढ़ाई कर जा रहे हैं। मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से भी भक्त पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालु नांदिया जंक्शन से होकर पौराणिक नंदी पहाड़ी पर चढ़कर चौरागढ़ महादेव के दर्शन कर रहे हैं। प्रशासन ने बड़े महादेव मंदिर से नादिया जंक्शन और चौरागढ़ मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.