नर्मदापुरम 08/02/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरियापिपरिया शासकीय अस्पताल में लगातार निशुल्क दूध वितरण 58 दिन तक चलता रहा । निशुल्क दूध बिस्किट वितरण सेवा का हुआ समापन।
पिपरिया के शासकीय अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों को निशुल्क दूध वितरण करने के लिए चलाई गई दूध वितरण सेवा का आज समापन हो गया यह सेवा अमृत सेवा समिति के द्वारा ठंड के दिनों में प्रति वर्ष 2016 से संचालित की जा रही है दिसंबर जनवरी ठंड के दिनों में दो माह तक चलती है दूध सेवा में समाज के विभिन्न वर्गों अपनी सहभागिता दी। अमृत सेवा बिस्किट दूध सेवा के लिए सहयोग शहर गांव के सामाजिक लोगों ने अपने परिजनों की पुण्यतिथि, जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ, जैसे अवसर पर आर्थिक मदद प्रदान कर की जिससे सेवा का संचालन हो पाया।
लगातार दो माह दूध गर्म करने में सेवा राजपूत वैष्णो रेस्टोरेंट इतवारा बाजार द्वारा सहयोग किया गया।
अमृत सेवा समिति द्वारा सभी सेवक जनों और सहयोगियों मित्रो का हार्दिक आभार व्यक्त करती है ।