भोपाल, 9 मार्च 2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) भोपाल9 मार्च भोपाल - दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में रविवार को कई विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया गया, वार्ड 27 के कोटरा मुख्य मार्ग में एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क डामरीकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि कोटरा एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है,और यहां पर कई प्रमुख धार्मिक स्थल भी हैं और मार्केट के लिए भी कोटरा अपनी एक खास पहचान रखता है, आज हम एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क डामरीकारण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं और शीघ्र ही इसका काम चालू हो जाएगा, जिससे यातायात तो सुगम होगा ही और क्षेत्र की जनता के साथ ही मार्केट में आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए हमें अतिरिक्त धनराशि दी गई है जिससे क्षेत्र के विकास में कोई कमी ना रह जाए। अभी हाल ही में जीआईएस समिट के आयोजन से भी हमारी विधानसभा में कई निर्माण कार्य हुए हैं जिससे हमारे विधानसभा को बहुत लाभ मिला है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाडे पूर्व पार्षद मुकेश राय पूर्व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी गोरेवर प्रतीक्षा ब्रह्मभट्ट सरोज जैन लीलाधर यादव राकेश जैन विकास शर्मा अजय शर्मा रोहित जाघव संतोष ब्रह्मभट्ट राम अशुदानी नंदू केलकर सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के नागरिक एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।