नर्मदापुरम् जिले के पिपरिया शहर में प्राकट्य हुये प्रकृतिक हनुमंत लाल और निकली शोभायात्रा
April 13, 2025
0
नर्मदापुरम 13/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया शहर के बीचोबीच प्रकट हुये प्राकृतिक हनुमंत लाल अधिकतम दो सौ वर्ष पहले वट वृक्ष से हुनमान जी की आकृति निकली है । इन्होंने बताया वर्तमान में नारायण दास गंगेले परिसर है । इससे पहले आनंद बाग हुआ करता था । इस वट वृक्ष मे ऐ हनुमानजी की आकृति प्रकृतिक है । इस आकृति को वृक्ष मे हम घूमते हुए देख रहे है । पहले पूर्व कीओर मुख था अब वर्तमान में दक्षिण पश्चिम के मध्य नैऋत्य दिशा मे है । यह के लोगों से जानकारी ली गई उन्होंने भी बतलाया भगवान किसी भी रूप में रहते है । और यह वृक्ष भी दौ सौ वर्ष पहले से यहां पर है । हर वर्ष यहां हनुमानजी के जन्मोत्सव पर सीताराम सकिर्तन अखंड रामायण पाठ एवं भंडारा प्रसादी होती है। हर वर्ष यहां हनुमानजी के जन्मोत्सव पर सीताराम सकिर्तन अखंड रामायण पाठ एवं भंडारा प्रसादी होती है।
पिपरिया शहर में भी हनुमानजी की महिमा निराली है । पुराने गल्ला बजार मे यहां छोटीसी हनुमानजी की मढिया थी यहां पर नव निर्माण सन् 1989 मे हुआ । यहां के मंदिर के पुजारी ने बताया यह हनुमानजी की प्रतिमा लगभग दौ सौ वर्ष पहले से है ।
मंगलवारा थाना परिसर में की मूर्ति की जानकारी ली सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया 150 वर्ष के लगभग की होगी । यहां हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड रामायण का पाठ किया जाता है। और भंडारा प्रसादी की जाती है।
पिपरिया मे सभी हनुमान मंदिरो मे सकिर्तन सीताराम, अखंड रामायण पाठ पूजाअर्चना की महाप्रसादी वितरण किया।
पिपरिया मे चरों दिशाओं के हनुमान मंदिर है। इसमें पूर्व मुख दिशा के नर्मदा कलोनी गर्ल्स स्कूल के पास अशोक वार्ड, मे पश्चिम दिशा मुख मंदिर मंगलवारा थाना परिसर ,उत्तर दिशा मुख मंदिर हथवांस तिगड्डा पर हनुमान मंदिर, आंनद भूमि के आगे कबरा मिल्स शोभापुर रोड पर स्थित है । और अधिकतम दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है।
हनुमान प्राकट्योत्सव पर हनुमान व्यायाम शाला के तत्वावधान में मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई।
हनुमान व्यायामशाला पिपरिया और नगर की सभी धार्मिक समितियां मिलकर शनिवार शाम श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर भव्य झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाली। व्यायाम शाला के अध्यक्ष तरुण सिलावट ने बताया शोभायात्रा में श्री राम दरबार हनुमान जी की झांकी सहित आधा दर्जन से अधिक नगर के अखाड़े अपने शौर्य का प्रदर्शन किया गया लोहिया वार्ड से भी शोभायात्रा निकली जो पचमढ़ी रोड पर मुख्य शोभायात्रा में शामिल हुई । चार बलिकाओं द्वारा घोड़ों पर घुडसवार दो बड़े पदाका आगे शोभायात्रा की अगुवाई की जा रही थी । घोड़े रथ पर रामदरबार की चल रही थी। विशालकाय हनुमानजी महाराज की मूर्ति आर्कषण केन्द्र रही । डीजे बाजे पर नवयुवक महिलाएं भी थिरकते नजर आ रहे थे । शोभायात्रा पचमढ़ी रोड नाके से प्रारंभ की गई । इतवारा बजार रेल्वे ओवरब्रिज से मंगलवारा चौराहे पर 1 घंटा के लगभग सभी अखाड़ों ने प्रदर्शन किया । दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास एवं हिन्दू उत्सव समिति ने अखाड़ों और धार्मिक झांकी का पूजन अर्चन फूल मालाओं से स्वागत किया । जगह जगह धार्मिक, समाजिक,राजनेतिक संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।
शोभायात्रा को देखें चलत विडिओ एवं फोटोग्राफी से