एक डूबा 6 की बचाई जान, जा रहा था छींदधाम घटना सांडिया नर्मदा नदी सीताराम घाट की
May 13, 2025
0
नर्मदापुरम 13/05/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया 12 मई दिन मंगलवार 2025 की सुबह पिपरिया से दादा दरबार छींद धाम दर्शन करने निकले अचानक परिवार में कोहराम छा गया कारण एक बच्चा नर्मदा नदी में स्नान करते समय डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है । सांडिया सरपंच के अनुसार घटना करीबन सुबह 8 से 9 बजे की बीच बताई गई है यह परिवार जबलपुर, पिपरिया के ग्राम रिछेडा एवं हरदा का बताया जा रहा है जो की छींद धाम दर्शन करने जा रहा था रास्ते में नर्मदा नदी में स्नान करने रुक गए, बताया जा रहा है कि ये 6 से 7 बच्चे थे जिसमें एक बच्चा नहाते समय डूबने लगा बचाने के चक्कर में अन्य बच्चे भी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे तभी चीख पुकार सुन स्थानीय गोताखोर एवं लोगो ने बच्चों को बचाया मगर एक बच्चा नदी में डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है। सांडिया पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक किशन उइके ने बताया कि यह परिवार जबलपुर से उमेश कटारे अपने परिवार के साथ छींद धाम दर्शन करने जा रहे थे जिसमे हरदा एवं रिछेड़ा का परिवार भी शामिल था स्नान करने के बाद यह पूजन अर्चन में लग गए बच्चे स्नान कर रहे थे अचानक हरदा निवासी आयुष दुबे पानी में डूबने लगा अन्य बच्चों ने बचाने का प्रयास किया मगर वह भी गहरे पानी की वजह से मुसीबत में आ गए स्थानीय लोगों ने तुरंत ही 6 बच्चों को बचा लिया वही आयुष अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना को लेकर स्थानीय अमला तहसीलदार वैभव बैरागी, नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची, पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से बच्चे की तलाश की जा रही है, नर्मदापुरम जिले से भी रेस्क्यू टीम को बुलाया है जो तलाश में जुटी हुई है ।
Tags