पिपरिया में कलेक्टर ने स्थापित रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का लोकार्पण किया एवं ग्राम पंचायत पौसेरा के प्राचीन तालाब में किया श्रम दान
May 16, 2025
0
नर्मदापुरम 16/05/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया शुक्रवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विकासखंड पिपरिया अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, पिपरिया में स्थापित रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स को जल संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया और जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी दी।
कलेक्टर सुश्री मीना ने अपने संबोधन में कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और स्कूली स्तर पर इसकी शिक्षा से बच्चों में बचपन से ही संसाधनों के प्रति संवेदनशीलता विकसित होती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने घरों व आसपास जल संचयन को अपनाने हेतु प्रेरणा स्रोत बनें।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ग्राम पंचायत पौसेरा पहुंच कर तालाब गहरीकरण के लिए श्रम दान किया। इस दौरान कलेक्टर ने जल संरक्षण के लिए आयोजित की गई कलश यात्रा एवं जागरुकता रैली में भी भाग लिया एवं ग्राम वासियों को जल संवर्धन का संदेश दिया। कलेक्टर सुश्री मीना ने जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत पौसेरा के 50 वर्ष पुराने ऐतिहासिक महत्व के तालाब के गहरीकरण के लिए विधिवत पूजन अर्चन कर श्रमदान कार्य आरंभ किया। श्रमदान के दौरान ग्राम वासियों को पानी को व्यर्थ ना बहने तथा कैच द रेन अभियान को प्रभावी रूप से गांव में लागू किए जाने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों की प्रशंसा करते हुए ग्राम सरपंच को कहा कि ग्रामवासी काफी सक्रिय है तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत और अन्य गतिविधियां भी आयोजित करवाई जाए।
इससे पूर्व जनपद पंचायत सीईओ पिपरिया श्रीमती सुमन खातरकर द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में तालाब की जलभरण क्षमता 65800 घन मीटर है किंतु गहरीकरण के उपरांत तालाब की जल भरण क्षमता बढ़कर 1 लाख 5 हजार घन मीटर हो जाएगी। कलेक्टर सुश्री मीना ने इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों तथा कृषकों को जल गंगा संवर्धन अभियान के महत्व को समझाया।
भ्रमण के दौरान एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री वैभव बैरागी, जनपद पंचायत पिपरिया सीईओ श्रीमती सुमन खातरकर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।