गोपाल कुशवाहा जिला सिवनी -15/5/2025
जिला सिवनी खेल विभाग द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को विभिन्न खेलो का अभ्यास नियमित रूप से किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के अलावा प्रत्येक विकासखंड में संचालित हो रहा है । श्री महावीर व्यामशाला संगठन सुभाष वार्ड में जूडो प्रशिक्षण में नवोदिता खिलाड़ियों को प्रशिक्षक गोपाल कुमार कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष रूप से बालिकाओं को जूडो के दाव पेंच के साथ आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं ताकि बदलते माहौल में बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके । जूडो प्रशिक्षक गोपाल कुमार कुशवाहा ने बताया कि जूडो एक शारीरिक और मानसिक रूप से फायदेमंद खेल है जो आत्म-अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्म-रक्षा कौशल को बढ़ावा देता है। यह ताकत, लचीलापन, संतुलन और समन्वय में सुधार करता है। जूडो बच्चों और किशोरों के लिए एक बेहतरीन खेल है, जो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित करने में मदद करता है । कुशवाहा ने आगे बताया कि खिलाड़ियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया जाएगा। इन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के साथ ही एशिया तथा ओलंपिक तक पहुंचाने का अवसर मिलता है साथ ही पुलिस आर्मी अन्य सरकारी विभागों में सेवा में आरक्षण छूट प्राप्त होती है पदक प्राप्त खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्ट अकादमी व खेल विभाग में चयनित होने का अवसर मिलता है राज्य व केंद्र शासन द्वारा खेल छात्रवृत्ति भी पदक विजेताओं को उपलब्ध कराई जाती है। जूडो प्रशिक्षण में शामिल होने नवोदित खिलाड़ियों का पंजीयन कराकर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण में प्रयुक्त खेल सामग्री खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाती है । प्रशिक्षण शिविर 5 मई से 6 जून तक चलेगा । शिविर में पांच से अधिक उम्र के बालक बालिका भाग ले रहे हैं । नेहरू रोड स्थित श्री महावीर व्यामशाला में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में समापन पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे