गोपाल कुशवाहा जिला सिवनी -13/5/2025 जिला सिवनी -आज दिनांक 13 मई प्रातः 11:00 बजे दिनांक 13 मई से 22 मई 2025 तक24 वी बटालियन छिंदवाड़ा के तत्वाधान में कन्या परिसर में आयोजित कैंप में मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल से 14 एनसीसी कैडेट्स ए एन ओ मधुर प्यासी जी के नेतृत्व में आज रवाना हुए एनसीसी कैंप के दौरान शारीरिक शिक्षा, व्यायाम, योग, अनुशासन, रायफल शूटिंग के प्रशिक्षण के साथ-साथ जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना और संघर्ष करने की क्षमता का गुण सीखेंगे इस अवसर पर मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्या डॉ.वंदना तिवारी संचालक जनक तिवारी और पी आई मनोज यादव एवं एनसीसी कैडेट्स के अभिभावको सभी ने एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी