Type Here to Get Search Results !

युवक की लाश मिलने से खापरखेड़ा इलाके में दहशत का माहौल पुलिस ने जुटाए अहम सुराग

नर्मदापुरम 27/05/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र का मामला मारपीट कर बेहोशी की हालत में युवक को खापरखेड़ा के मरकाढाना की नहर में आपराधियों ने फेंक दिया। नहर में सुबह युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना। मृतक की पहचान पप्पू उर्फ इकबाल के रूप में हुई है। खबर प्राप्त होने पर एसडीपीओ मोहित यादव पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। घटना 25 मई की रात की है। पप्पू अपने साथी हिमांशु यादव के साथ भांजे अशफाक को लेने अलीगंज गया था। वापसी पर रात 11 बजे खापरखेड़ा नहर की पुलिया के पास पिपरिया निवासी धनराज रघुवंशी, शिवम दुबे और गौरव पटेल ने उनकी बाइक में कट मार दिया। विवाद बढ़ने पर धनराज ने पप्पू की कॉलर पकड़ ली और गौरव ने हिमांशु के साथ मारपीट शुरू कर दी। अशफाक घबरा कर भाग गया। इसके बाद धनराज और गौरव पप्पू को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर नहर की तरफ ले गए। शिवम दुबे भी अपनी बाइक लेकर उनके पीछे चला गया। हिमांशु और अशफाक खेतों से होकर अगली सुबह 7 बजे बनखेड़ी पहुंचे। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया 26 मई को पप्पू के भाई शफीक ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 27 मई की सुबह खापरखेड़ा नहर के पास पप्पू की लाश मिली। एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसआई राजेंद्र कुशवाहा के अनुसार, तीनों आरोपी गौरव, धनराज और शिवम को हिरासत में ले लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.