Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

नर्मदापुरम 14/05/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जलगंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सोनिया मीना ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा की जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों में स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने अभियान से संबंधित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति बिल्कुल भी स्वीकार्य योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर अभियान के समस्त घटकों में प्रगति प्राप्त करें। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर कूप रिचार्ज की स्थिति में सुधार किए जाने की आवश्यकता है। सभी अधिकारी इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत पिपरिया द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ जनपद पंचायत पिपरिया को निर्देशित किया पूर्व वर्ष के दौरान जल संरक्षण के लिए चिन्हित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने सहायक यंत्री जनपद पंचायत पिपरिया को निर्देशित किया कि ग्राउंड लेवल पर सभी कार्यों का निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया की अभियान अवधि अंतर्गत जलदूतो को जल संरक्षण की गतिविधियों के लिए सक्रिय करें साथ ही जल चौपालों की संख्या भी बढ़ाई जाए । उन्होंने प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत बनखेड़ी को निर्देशित किया कि खेत तालाबों के मास्टर फिलिंग किया जाना जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अभियान अंतर्गत जल दूतो की संख्या तथा जन सहभागिता को भी बढ़ाया जाए। तालाबों के मस्टर भरे जाने किए जाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें : कलेक्‍टर सोनिया मीना ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाए नगरीय निकायों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाए संबधित सीएमओ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अधिकारी फील्ड पर अधिक सक्रियता दिखाए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.