भोपाल दिनांक 15.05.2025 (आशीष ठाकुर प्रतिनिधि भोपाल) अवधेश सिंह तोमर TI गोविंदपुरा भोपाल के अनुसार-घटना स्थल - मल्टी सिटी हॉस्पिटल के पीछे गौतम नगर भोपाल ,दिनांक 14.05.2025 के 11.00 से 11.30 बजे मृतक शिवम कलम, जो होशंगाबाद का निवासी था, अपनी मुंह बोली बहन से मिलने गौतम नगर आया था। वहां पर, मधु पटेल के बॉयफ्रेंड शिव राजपूत और उसके दो साथियों ने शिवम पर हमला किया। इस हमले में धारदार हथियार का उपयोग हुआ, जिससे शिवम की मृत्यु अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हो गई। इस घटना पर पुलिस ने धारा Cr.no. 301/25 U/s 103(1),3(5) bns के अनुसार,अपराध पंजीकृत कर अनुसंधान में ले लिया गया है
(मृतक शिवम कलम, निवासी होशंगाबाद )