Type Here to Get Search Results !

वन विकास निगम के प्रबंध संचालक वीएन अंबाड़े अगले वन बल प्रमुख होंगे। उनका कार्यकाल 7 महीने का होगा..!!

 


भोपाल:29/7/2025 जंगल महकमे के मौजूदा वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उनके स्थान पर वन विकास निगम के प्रबंध संचालक वीएन अंबाड़े अगले वन बल प्रमुख होंगे। उनका कार्यकाल 7 महीने का होगा। 

वन मुख्यालय में वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव के अलावा पीसीसीएफ विकास कमलेश चतुर्वेदी 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहें हैं। वन बल प्रमुख श्रीवास्तव 17 महीने के लंबे कार्यकाल में प्रशासनिक नजरिया से कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए। यहां तक की मुख्यालय से लेकर मैदान तक चरमराते प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने में कोई कदम नहीं उठा पाए। 

यही नहीं, उनके कार्यकाल में प्रभारी परंपरा और पांच सितारा होटलों में परिवार सहित कार्यशाला का आयोजन करने को लेकर सुर्खियों में रहे। अब श्रीवास्तव के रिटायर्ड होने पर अंबाड़े की पदस्थापना होना तय है। 1988 बैच के आईएफएस अंबाड़े ने प्रबंध संचालक के पद पर रहते हुए वित्तीय संक्रमण काल से गुजर रहे वन विकास निगम को उबारा। 

विकास के लिए जोर आजमाईस..मध्यप्रदेश के नए वन बल प्रमुख के चयन के लिए बुधवार को स्थगित हुई डीपीसी गुरुवार को हो गई। डीपीसी में प्रदेश के वरिष्ठतम आईएफएस वीएन अंबाडे को वन बल प्रमुख बनाए जाने पर सहमति दी गई है। उनकी तैनाती के आदेश एक अगस्त से पहले जारी हो जाएंगे। एक अगस्त से वे प्रदेश के वन बल प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। अंबाडे वन बल प्रमुख के पद पर मात्र सात महीने रह पाएंगे।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.