Type Here to Get Search Results !

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत युवाओं ने शपथ ली


नशा मुक्त अभियान के तहत शपथ लेते


नर्मदापुरम 30/07/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक नशा मुक्त मध्यप्रदेश के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनजागरूकता कार्यक्रम  में खेल गतिविधियों के अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय आर एन ए खेल मैदान पर फुटबॉल खिलाड़ियों के मध्य सेवन ए साइड मैत्री मैच का आयोजन किया गया। "नशे से दूरी है जरूरी" के जागरूकता संदेश  की खिलाड़ियों ने शपथ लेकर नशा मुक्त मध्य प्रदेश बनाने व दूसरों को भी जागरूक करने की की शपथ ली। खेल एवं युवा कल्याण समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए  नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास एवं जनजातीय सीनियर बालिका छात्रावास में भी छात्र छात्राओं को भी नशा मुक्त मध्यप्रदेश के शपथ दिलाई। नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में विकासखंड खेल प्रभारी श्री अरविंद शर्मा, छात्रावास अधीक्षक श्रीमति मधु साहू, शिक्षक अर्पित जैन, संजय चौरसिया, सचिन पुर्विया गौरव सराठे, साहिल राजपूत, अतुल  रैकवार, कार्तिक मेहरा, देवराज राजपूत सहित खिलाड़ी, छात्र छात्राएं  एवं शिक्षक उपस्थित रहे।





 विज्ञापन हेतु संपर्क
9424464555


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.