नर्मदापुरम 30/08/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120वीं जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक घंटा खेल के मैदान में कार्यक्रम अंतर्गत 29 से 31 अगस्त तक खेल गतिविधियों का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग पिपरिया किया जा रहा है। आज सांदीपनि शासकीय आर एन ए स्कूल खेल मैदान पिपरिया में रस्साकसी की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जी को मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनसमुदाय ने प्रतिदिन एक घंटा खेल मैदान में उपस्थित रहकर अन्य परिजनों को भी जोड़ने की शपथ ली। खेल एवं युवा कल्याण समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया पिपरिया ने बताया कार्यक्रम में नगर के राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी मेजर ध्यानचंद स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद जी की जीवन के बारे में खिलाड़ियों को बताया गया। कार्यक्रम में 8 बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने सहभागिता की । बालिका वर्ग में विजेता रानी लक्ष्मी बाई टीम, बालक वर्ग में विजेता सरदार बल्लभ भाई पटेल टीम विजेता रही। विजेता टीमों को ध्यानचंद ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि कन्या शाला प्राचार्य,अरविंद रघुवंशी, द लर्निंग स्टेम स्कूल संचालक,हर्ष मालपानी, वरिष्ठ पत्रकार,अजय घुरका, विकास खंड खेल प्रभारी, अरविंद कुमार शर्मा, मीरा गढ़वाल, स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन सचिव वैभव शर्मा, युवा देवेंद्र तिवारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में खेल शिक्षक मुकेश चौधरी, सचिन पुर्विया, रशीद शाह, नरेंद्र मालवी, नितेंद्र भार्गव, आयुष कुशवाहा , हेमंत साहू, नईम खान, अतुल परसाई, अनूप सोलंकी निशा ठाकुर, आशीष मालवीया, अतुल धुर्वे , साहिल राजपूत, सुजल शर्मा सहित युवा एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया।
![]() |
विज्ञापन के लिए संपर्क करें... 9424464555 |