पिपरिया में श्रीगणेश उत्सव समिति की धूम मची हुई है, बुधवार को देर रात तक प्रतिमा स्थापना की गई, शोभायात्राएं निकाली गईं। किट्टम किट्टू तिगड्ढा श्री गणेश उत्सव समिति ने 18 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की, जो नगर की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
समिति के सदस्यों ने बताया आदित्य पटेल ,शुभम् गोयल , ब्रजगोपाल पटेल ,अनुराग तिवारी,पराग ,बलराम ,अमन ,आदर्श पटेल कहा इस वर्ष 18 फीट ऊंची प्रतिमा सोहागपुर से लाई गई इस प्रतिमा को 1250 वर्ग फीट के वॉटरप्रूफ पंडाल में स्थापित किया गया है, जो महाभारत की थीम पर आधारित है।
शोभायात्रा और आतिशबाजी मंगलवारा चौक पर क्रेन से फूल गुब्बारे बरसाए गए और आतिशबाजी की गई, जो आकर्षण का केंद्र रही।
नगर में व्यापक उत्सव नगर में 30 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना हुई है, जिनमें इतवारा बाजार, आनंद बाग, पचमढ़ी रोड और राम रसिया दरबार समिति शामिल हैं।
हथवास गांव में उत्सव हथवास गांव में भी लगभग 20 समितियों ने गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की है, जो उत्सव की भव्यता को दर्शाता है।
उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताएं
प्रतिदिन धार्मिक, राष्ट्रीय और सामाजिक संदेश देने वाली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जो उत्सव को और भी भव्य बनाएगी।
गणेश उत्सव की तारीख 27 अगस्त से 6 सितंबर तक है, जिसमें भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाएगी और व्रत आदि रखे जाएंगे ।
![]() |
विज्ञापन के लिए संपर्क करें... 9424464555 |