8/02/2025//शिरीन कछवाहा जबलपुर//सादलपुर। जबलपुर निवासी डॉक्टर दिनेश पटेल कुशवाह इन दिनों एक विशेष उद्देश्य को लेकर 254 दिन महान सम्राट अशोक समाज प्रवर्तन बाइक यात्रा पर निकले हुए हैं। उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत 23 जनवरी 2025 को जबलपुर से की थी, जो अब तक 6 महीने 180 दिन पूर्ण कर 12000 किलोमीटर बाइक चलाकर मध्यप्रदेश के 37 जिलों में पहुँच चुकी है। मंगलवार को यह प्रेरणादायक यात्रा धार जिले के सादलपुर पहुँची, जहाँ क्षत्रिय कुशवाह समाज के सदस्यों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया।
साफा पहनाकर और पुष्पमालाओं से हुआ भव्य स्वागत
सादलपुर पहुँचने पर समाजजनों ने परंपरागत रीति से उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से रामभरोसे वर्मा, भोमसिंह पटवारी, समाज के सचिव आशाराम चौहान, रामस्वरूप वर्मा, उदयसिंह चौहान, राधेश्याम चौहान, मेजर रामेश्वर राठौर, धीरेंद्र वर्मा, यशवंत कुशवाह, जगदीश कुशवाह, जयेश वर्मा, लक्ष्मण पटेल और कैलाश पटेल संजय कुशवाह उपस्थित रहे। सभी ने साफा पहनाकर व पुष्पमालाओं से डॉक्टर दिनेश पटेल का आत्मीय स्वागत किया।
समाज के इतिहास को जागृत करने का उद्देश्य
डॉ. पटेल ने बताया कि यह यात्रा उन्हें महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक की ऐतिहासिक यात्रा से प्रेरणा लेकर प्रारंभ की है। सम्राट अशोक ने अपने समय में पाटलीपुत्र से जनजागरण की दिशा में जो अभियान चलाया था, उसी भावना को आत्मसात करते हुए वे आज के समाज में जागरूकता का संदेश लेकर निकले हैं। धार जिले भ्रमण के बाद बड़वानी खरगोन खंडवा बुरहानपुर हरदा इटारसी होशंगाबाद दमोह सागर सीहोर सांची विदिशा रायसेन होती हुई भोपाल में 12 अक्टूबर को सम्राट अशोक विजयदशमी सप्ताह के उपलक्ष में संवैधानिक अधिकार एकता महाअधिवेशन में समापन होगी
सादलपुर में क्षत्रिय कुशवाह समाज धर्मशाला में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में एकता, जागरूकता और महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुँचाना है। साथ ही समाज के युवाओं में अपने अतीत के प्रति गर्व और प्रेरणा की भावना उत्पन्न करना है।
योग साधक और शोधकर्ता
डॉ. दिनेश पटेल कुशवाह योग साधना और विपश्यना के आचार्य हैं। उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट अशोक के मध्यप्रदेश में योगदान पर शोध करते हुए पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनका मानना है कि समाज अपने इतिहास और संस्कारों से जुड़कर ही उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है।
क्षत्रिय कुशवाह समाज के स्थानीय सदस्यों ने इस अवसर पर डॉक्टर पटेल के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं। समाजजनों का कहना था कि ऐसी यात्राएँ समाज में नई चेतना का संचार करती हैं और युवाओं को अपनी विरासत से जोड़ती हैं। यात्रा को अपने क्षेत्र में सहयोग समर्थन शुभकामना देने जुड़ने संपर्क देवा बोधी डॉ.दिनेश पटेल 8770804226