![]() |
पीएम नरेंद्र मोदी से की सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुलाकात |
नर्मदापुरम 02/08/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया नर्मदापुरम, 18 वी लोकसभा के सबसे ज्यादा सक्रिय और ऊर्जावान सांसद,नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के लिए 1वर्ष के कार्यकाल में कई सौगात दिलाई ,और उम्मीद जगादी इस क्षेत्र के लिये । संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्राकृतिक कृषि, नर्मदा मैया, क्रूज पर्यटन, लोकसभा क्षेत्र के समसामयिक विषयों पर प्रधानमंत्री से विस्तृत चर्चा की। यह मुलाकात क्षेत्र के विकास के प्रति सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रयासों को दशार्ती है। श्री चौधरी ने संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद (संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17) के अंतर्गत राज्य राजमार्ग क्रमांक 22 एवं 59 का प्रमुख खंड है। जिसकी कुल दूरी लगभग 250 किलोमीटर है। उक्त मार्ग करेली, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से प्रारंभ होकर नर्मदापुरम में राष्ट्रीय राजमार्ग 46 से गुजरते हुए हरदा जिले के उड़ा ग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग 47 से जुड़ता है। इन राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित कर विकसित करने का आग्रह किया। सांसद चौधरी ने बताया । कि वर्तमान में एनटीपीसी गाडरवारा परियोजना की वर्तमान में 1600 मेगावाट की क्षमता है। विकसित भारत संकल्प की पूर्ति के लिए विद्युत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपके कुशल नेतृत्व में पुनः एनटीपीसी गाडरवारा में 1600 मेगावाट उत्पादन क्षमता की इकाई स्थापित की जा रही है। जिसका उद्घाटन आपके कर कमलों से हो।
ज्ञात हो कि पिपरिया में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं फिर आऊंगा और आपके साथ मावा बाटी और गुड़ की जलेबी खाऊंगा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से प्रधानमंत्री जी का मावा बाटी और गुड़ की जलेबी के लिए आमंत्रण भी किया।
इस मौके पर सांसद चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के पर्यटन, प्राकृतिक कृषि एवं उद्योग जगत में अपार संभावनाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। जिससे क्षेत्र की आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री से नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मार्गदर्शन और सहयोग का विनम्र अनुरोध किया।