Type Here to Get Search Results !

पिपरिया में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशाल पंडाल में सांंडिया रोड के राजा का भव्य आगमन

 

श्री गणेश उत्सव समिति का विशालकाय पंडाल

नर्मदापुरम 25/08/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया 26 अगस्त को शोभापुर रोड से लेकर मंगलवारा चौराहे तक भव्य नगर आगमन होगा, जहां जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। सांंडिया रोड के राजा का विशालकाय पंडाल में स्थापना की जाएगी और पिपरिया शहर के छोटे-बड़े पंडालों में भी गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
श्री गणेश उत्सव समिति सांंडिया रोड के सदस्यों ने बताया,आदित्य पटेल ,शुभम् गोयल ,आदर्श पटेल, ब्रजगोपाल पटेल ,अनुराग तिवारी,पराग ,बलराम ,अमन , पराग दुबे, ने कहा ।


नगर आगमन 26 अगस्त को शोभापुर रोड से मंगलवारा चौराहे तक भव्य नगर आगमन होगा।
स्वागत जगह-जगह स्वागत किया जाएगा और नई
आकाशीय लहरों की तीव्रता जैसे ध्वनि या प्रकाश तरंगों में स्थापित किए जाएंगे।
प्रतिमा स्थापना- पिपरिया शहर के छोटे-बड़े पंडालों में सांंडिया रोड किट्टम किट्टू तिगड्डा पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


पिपरिया मे बाहरी प्रतिमा मुम्बई, बुराहनपुर और अन्य बड़े महानगरों से भी प्रतिमाएं लाई जाएंगी।
27 अगस्त दिन बुधवार 25 को गणेश चतुर्थी के अवसर से अंन्तचतुर्दशी तक पिपरिया में भव्य आयोजन किये जायेगें, जिसमें शहरवासी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। 


विज्ञापन के लिए संपर्क करें...
9424464555



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.