नर्मदापुरम 31/08/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पिपरिया में राधा अष्टमी के अवसर पर गुर्जर विकास समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सांडिया रोड स्थित रिपटा मंदिर से प्रारंभ होकर मंगलवारा चौक और शोभापुर रोड से होते हुए हथवांस स्थित गुर्जर भवन पहुंची।
*भव्य शोभायात्रा*: गुर्जर विकास समिति द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में राधा रानी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
- *जगह-जगह स्वागत*: शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया, जिसमें मंगलवारा चौक पर भाजपा परिवार द्वारा भी स्वागत किया गया।
- *जगह-जगह स्वागत*: शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया, जिसमें मंगलवारा चौक पर भाजपा परिवार द्वारा भी स्वागत किया गया।
*शोभायात्रा का मार्ग:*
- सांडिया रोड स्थित रिपटा मंदिर से प्रारंभ
- मंगलवारा चौक से होते हुए शोभापुर रोड
- हथवांस स्थित गुर्जर भवन में समापन
इस अवसर पर गुर्जर विकास समिति द्वारा राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालकर नगरवासियों को राधा रानी की भक्ति और प्रेम का
विज्ञापन के लिए संपर्क करें.....।
9424464555