नर्मदापुरम, 26 अगस्त 2025 (दयाराम कुशवाहा) नर्मदापुरम प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह राणा एवं उनकी टीम ने मंगलवार को मालाखेड़ी रोड स्थित ऑर्गेनिक मिल्क कार्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से दूध और दूध से बने उत्पादों की मौके पर जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान मिले दूध के नमूने संग्रहित कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल परीक्षण हेतु भेजे गए। अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।