भोपाल 27/8/2025 (दयाराम कुशवाहा) भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर,सहायक आबकारी आयुक्त *श्री वीरेंद्र धाकड़*के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी.भदौरिया के नेतृत्व में भोपाल जिले की आबकारी विभाग की टीम ने दिनांक 26.08.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर नवजीवन कॉलोनी भोपाल में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 855 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा संग्रहण का प्रकरण दर्ज़ किया l
टीम ने 26.8.25 को मदिरा के अवैध संग्रहण एवं विक्रय की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही कर छोला के नवजीवन कॉलोनी भोपाल में आरोपी- अमृत लालपंथी पिता -मुन्ना लाल पंथी उर्फ़ नानू, आयु-26 वर्ष, निवासी-नव जीवन कॉलोनी, भोपाल के अधिपत्य में रहवासी घर से *53 पेटी मसाला मदिरा और 42 पेटी प्लेन मदिरा (प्रत्येक में 50 पाव 180 ml के)इस प्रकार कुल 95 पेटी*855 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा बरामद की l आरोपी अमृत लाल ने बताया कि नितिन कुशवाहा नामक व्यक्ति रोज एक बार में 2-4पेटी शराब अपने दुपहिया वाहन पर ले जाता था I प्राप्त जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि पूर्व गैंगस्टर कल्ला बंजारा इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड है I इसमें मकान मालिक सहित अन्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है जिनकी तलाश की जा रही है किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगाI
मौके पर उपस्थित आरोपी अमृत लाल पंथी आत्मज मुन्ना लाल के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1)क व 34(2)के अंतर्गत प्रकरण क़ायम किया गया I अपराध गैर जमानती होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार किया गया I आरोपी को कल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा Iप्रकरण विवेचना में लिया गया I जब्त अवैध शराब *क़ीमत लगभग 4,49,000*है I
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रमेशअहिरवार द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान पूरा मैदानी जिला आबकारी अमला मौजूद रहा।
सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि हमारी टीम द्वारा लगातार बड़ी अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाहियां को अंजाम दिया जा रहा है I ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।