भोपाल 25/09/2025 (दयाराम कुशवाहा) भोपाल 25 सितंबर 2025 कलचुरि भवन भोपाल शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा भोपाल के तत्वाधान में आज रात्रि 7:00 बजे कलचुरि गरबा महोत्सव, डांडिया सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लकी ड्रा का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल का शुभारंभ परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में महा आरती से प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम अस्त्र-शस्त्र पूजन तत्पश्चात आकर्षक एंट्री के साथ गरबा की धुन पर महिलाओं द्वारा गई प्रस्तुति पर उपस्थित जन समुदाय करतल ध्वनि के साथ मां का जयकारा लगाते हुए अपना उत्साह प्रकट किया | मंच पर नन्हे मुन्ने 10 वर्ष तक आयु के बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन जो की धार्मिक संस्कृति से जुड़े परिधान में था उसे भी उपस्थित जनों द्वारा बहुत सराहा गया | अपने स्वागत भाषण में विंग कमांडर विनोद राय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने नवरात्रि जैसे पर्वों को हिंदुत्व एकता और परस्पर भाईचारा विषय आज के बदलते हुए परिवेश में अत्यंत आवश्यक बताया | महापौर भोपाल ने अपने उद्बोधन में सभी के लिए नवरात्रि की शुभकामनाएं एवं बधाई दी उन्होंने इस अवसर पर धार्मिक स्थलों पर जो भी संस्थाएं उनसे संबंध है वे भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलाया जावेगा उसमें अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया| इस कार्यक्रम में अपने-अपने विषयों में अग्रणी नृत्य एवं संगीत विशेषज्ञ जज के रूप में आमंत्रित किए गए थे , उनके द्वारा चयनित किए गए प्रतिभागियों को पुरस्कार भी किया गया | लकी ड्रा भी इस अवसर पर निकाल गया जिसके विजेताओं को भी निर्धारित पुरस्कार प्रदान किए गए | कलचुरि भवन के मुक्ताकाश मंच मैं संपन्न हुए इस गरबा महोत्सव में प्रमुख रूप से एम एल राय एडवोकेट पप्पू राय राजाराम शिवहरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज चौक से राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश राय राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव रामकृष्ण चौक से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रकाश मालवीय राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अर्चना आर्य श्रीमती कमलेश राय श्रीमती रेणु मालवीय डॉ. एल एन मालवीय प्रदेश संयोजक अशोक शिवहरे भिंड वाले महासभा के एचपी शिवहरे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप राय ओम गुरेले भोपाल जिला महासभा अध्यक्षराजेश राय रिटायर्ड जॉइंट् कमिश्नर डॉ नरेंद्र शिवहरे प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सुशीला चौकसे आयोजन संयोजिका गरबा आरती श्रीमती नीलू देवेंद्र चौकसे और ग्रुप द्वारा श्रीमती विजय श्री शिवहरे श्रीमती मिनी शिवहरे श्रीमती नैंसी शिवहरे श्रीमती कल्पना पप्पू राय श्रीमती दीपाली राय श्रीमती रानी राय श्रीमती गुंजन वर्मा श्रीमती अंशिता जायसवाल कोरियोग्राफर पूजा एवं सचिन , एडवोकेट शंकर लाल राय ,राजन सेवईवार , सुधाकर राउत कलचुरि सेना के कौशल राय प्रमुख रूप से उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मालवीय एवं कुमारी वंशिका द्वारा एवं आभार प्रदर्शन हर प्रसाद शिवहरे द्वारा किया गया |
