![]() |
| देवी मां की अदालत का चित्रण देखें |
झांकी में देवी को जज,न्यायाधीश के रूप में दिखा कर समाज को चेतावनी का संदेश दिया,
नर्मदापुरम 26/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, नवरात्र पर्व के अवसर पर पचमढ़ी रोड पर राजीव गांधी वार्ड गली नंबर 3 मे श्री सीताराम दुर्गा उत्सव समिति ने दुर्गा प्रतिमा मे अपने हाथों पर एक बेबस बेटी को रखा है । बेटी के माँ बाप देवी माँ से गुहार लगा रहे है । इस झांकी ने लोगों का ध्यान खींचा। इस झांकी में देवी मां को जज (न्यायाधीश) के रूप में प्रदर्शित कर समाज को अनोखा संदेश दिया गया ।
दुर्गा समिति के आयोजकों ने बताया कि झांकी के माध्यम से यह चेतावनी दी गई है कि यदि समाज ने अब भी अपनी सोच और आचरण नहीं सुधारा, तो वह दिन दूर नहीं जब इस ब्रह्मांड को बेटी देने में स्वयं भगवान भी हिचकिचाएंगे।
झांकी के इस संदेश ने उपस्थित श्रद्धालुओं और नगरवासियों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने कहा कि नारी सम्मान की रक्षा हर व्यक्ति का कर्तव्य है और बेटियों को सुरक्षित माहौल देना समाज की पहली जिम्मेदारी है।
![]() |
पिपरिया नवदुर्गा उत्सव के स्पेशल दर्शन कर सकेंगे । विज्ञापन के लिए संपर्क करें...। छगन कुशवाहा पिपरिया मोबाइल 9424464555 |




