भोपाल 27/09/2025 (दयाराम कुशवाहा) भोपाल नवदुर्गा उत्सव समिति, त्रिलंगा गुलमोहर व्यापारी संघ, भोपाल द्वारा इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 27 सितंबर 2025, शनिवार को भव्य महा आरती एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत एवं उपाध्यक्ष अर्जुन पंडित ने समस्त नगरवासियों और समाजजनों से आह्वान किया है कि वे सपरिवार पंडाल में पधारकर मां अंबे माई के दिव्य दर्शन एवं आशीर्वाद का लाभ उठाएँ। उनका कहना है कि माता रानी के दर्शन मात्र से ही सभी दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों का जीवन मंगलमय हो जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक माता जी पंडाल में विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 8:00 बजे से होगा, जिसमें पहले भव्य महा आरती संपन्न होगी तथा तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। समिति ने भक्तों से निवेदन किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस पुण्य अवसर का आनंद लें और अपने जीवन को धन्य बनाएँ।
समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन पंडित ने जानकारी दी कि व्यापारी संघ के माध्यम से वे लगातार पिछले 15 वर्षों से नवरात्रि पर माताजी की सेवा करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि यह परंपरा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सामूहिक श्रद्धा भाव को सशक्त बनाने का माध्यम है।
