ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाइब्रेरी के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की .नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भवन की छत के लिए आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
भोपाल 1/09/2025 (दयाराम कुशवाहा) भोपाल अब प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से भोपाल आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को महंगे किराए के मकान पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र की अगुआई में समाज के छात्रों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रावास की सुविधा सेकंड स्टॉप अंजलि कॉम्पलेक्स स्थित कुशवाहा भवन में शुरू की गई है। कुशवाहा भवन प्रांतीय कुशवाहा समाज के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को किया गया। समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह और संरक्षक नारायण सिंह कुशवाहा ने समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छात्रावास की लाइब्रेरी के लिए एक लाख रुपए देने की घेाषणा की। तोमर ने कहा कि कुशवाहा समाज के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ ही सरकारी नौकरियों में बेहतर अवसर मिले इसमें छात्रावास अहम भूमिका निभाएगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी में शुरू हुए कुशवाहा भवन और छात्रावास के लिए प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रावास से कुशवाहा समाज के युवाओं को उनके कॅरियर को दिशा देने में मदद मिलेगी। सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब कुशवाहा भवन समाज के सही लोगों के हाथ में है। इस भवन की नींव बरसों पहले डाली गई थी इसमें समाज के वरिष्ठजनों ने सहयोग किया था। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कुशवाहा समाज के योगदान को बताते हुए कहा कि बगैर शिक्षा के किसी भी समाज की उन्नति संभव नहीं है। ऐसे में कुशवाहा भवन और छात्रवास मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने कहा कि कुशवाहा भवन और छात्रावास नहीं होने पर भी प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे कुशवाहा समाज के छात्रों को हरसंभव मदद करते थे। अब भवन और छात्रावास की सुविधा मिलने से प्रदेशभर के जरूरतमंद छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाहा पूर्व विधायक पीसी शर्मा गिरीश शर्मा दामोदर यादव जोधाराम गुर्जर समेत बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लंबे संघर्ष के बाद समाज को मिला हक
प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज को आवंटित 5000 वर्गफीट के भूखंड पर समाजजनों के सहयोग से बने कुशवाहा भवन पर कई बरसों से समाज के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था। समाज की इस संपत्ति पर निजी ऑफिस और गर्ल्स हॉस्टल संचालित हो रहा था। इस भवन की लीज रेंट तक जमा नहीं की गईए जिसके कारण ये नीलाम होने वाला था। समाज की संपत्ति को बचाने के लिए पहले इसकी नीलामी को रुकवाया गया और इसके बाद लीज रेंट जमा कर इसकी मियाद तीस साल तक बढ़वाई गई। कुशवाहा भवन को निजी संपत्ति बनाने वालों ने इसके फर्जी दस्तावेज तैयार किए थेए जिसकी जांच पुलिस और जिला प्रशासन ने की है। कुशवाहा ने कहा कि
अब इस भवन का जीर्णोद्धार कर इसका उपयोग समाज के उपयोग में ही किया जाएगा। इसी क्रम में यहां छात्रावास तैयार कराया गया हैए जिसमें समाज के छात्र रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसके अलावा भवन में समाजजनों के रुकने की व्यवस्था भी की गई है। प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र के संरक्षक नारायणसिंह कुशवाहा ने कहा कि इस भवन का संचालन अब कुशवाहा समाज के हाथों में रहेगा ताकि शिक्षा के क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा सके।
वरिष्ठजनों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के वरिष्ठजनों को शॉल श्रीफल और सम्राट अशोक की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन समाजजनों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने कुशवाहा भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर लवकुश भगवान सम्राट अशोक समाजसुधारक ज्योतिबा फुले सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर भोपाल जिला अध्यक्ष कैलाश कुशवाहा प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह कुशवाहा कोषाध्यक्ष सुनील कुशवाहा समेत प्रदेश के अलग.अलग जिलों से आए अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।