नर्मदापुरम 22/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया। शारदीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ आज अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से हो रहा है। नगर की विभिन्न दुर्गा समितियों में शुभ मुहूर्त में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना एवं घट स्थापना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रविवार को दिनभर गाजे-बाजे और जयकारों के बीच माता रानी की प्रतिमाओं के स्वागत का सिलसिला चलता रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक मूर्तियां लेकर पहुंचे।
खेड़ापति माता मठ में अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को अनाज से विशेष स्वरूप में सजाया गया है। पचमढ़ी रोड तहसील चौराहा एवं मंगलवारा चौराहे पर माता के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
सांडिया रोड स्थित जय माता दी समिति द्वारा माताजी के आगमन पर आकाशीय उड़ान से पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा कर के माता रानी का भव्य आगमन,
माताजी का स्वागत कर चल समारोह मे भक्तों ने मनमोह लिया । सोमवार को शुभमुहूर्त मे प्रतिमा स्थापना की गई।
मंगलवारा चौराहे स्थित दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास ट्रस्ट में बैठकी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का आह्वान कर घट एवं कलश स्थापना की जाएगी। यह चौराहे वाला मंदिर सिद्धपीठ माना जाता है, जहां मान्यता है कि माता स्वयं प्रकट हुई थीं।

मंगलवारा चौराहे वाली दुर्गा जी
वहीं इतवारा बाजार स्थित मेलडी माता दरबार में नौ दिवसीय पूजन के साथ कलश एवं ज्वारे की स्थापना की जाएगी।
सोमवार को प्रतिपदा के दिन नगर की सभी समितियों में माता के ज्वारे एवं घट स्थापना के साथ दस दिवसीय नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ होगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें....
9424464555




