नर्मदापुरम 22/09/2025 (दयाराम कुशवाहा) नर्मदापुरम, 22 सितम्बर 2025। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज विवेकानंद घाट पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री अरुण शर्मा तथा कार्यक्रम प्रभारी श्री डी एस डांगी, श्री अर्पित मालवीय के नेतृत्व में समस्त रेड क्रॉस के सदस्य के साथ किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मैडम बबीता राठौर जी ने स्वयं घाट पर उपस्थित होकर सफाई अभियान में भाग लिया तथा रेड क्रॉस के सदस्य डॉ अतुल सेठा,डॉ महेश्वरी, गौरव सेठ, विपिन जैन, शेरसिंह बड़कुर, व समाजसेवी गण श्री के एस राजपूत , श्री सुभाष बरेले, श्री रमेश उपरिया,श्रीआर के चौधरी, श्री चंद्रशेखर शर्मा ,श्री डी के दीक्षित, सहित स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर घाट की साफ-सफाई की। उन्होंने दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता को आदत बनाकर घाट व आसपास के क्षेत्रों को व्यवस्थित रखें।
कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी, रेड क्रॉस टीम के सदस्य एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने स्वच्छता को निरंतर जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

