Type Here to Get Search Results !

प्रशासनिक लापरवाही से बेरोकटोक सवारी ढो रहे बस और लोडिंग वाहन

 

नर्मदापुरम 09/09/2025 नर्मदापुरम महिनों से शहर एवं क्षेत्र में जिला परिवहन अधिकारी की कार्रवाई नहीं होने से भी वाहन चालकों में प्रशासनिक अमले का खौफ नहीं है।  परिवहन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आने वाले वाहनों में पहले सामान रखना और उसके बाद ज्यादा सवारी बैठाने का सिलसिला बंद ही नहीं हो पा रहा है। लोगों को वाहन के ऊपर तथा सामान पर बैठाने वाले ये वाहन चालक अपनी रफ्तार भी कम नहीं करते। इस कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीन की चद्दरें व सरिये ले जाने का भी सिलसिला चल रहा है। टीन व सरिये लेकर चलने वाले ये वाहन किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है। शहर में प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली व लोडिंग धमा चैकड़ी करते हैं। गांव से इन वाहनों में बड़ी मात्रा में सवारियां ठूस कर बैठाकर लाई जाती हैं।  वाहन ओवरलोड ही चलते हैं। जब अधिकारी कभी कभार ही  वाहन चालकों के विरुद्घ कार्रवाई करते हैं, । दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.