Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश रग्बी संघ की अस्मिता लीग विमेंस फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न


 नर्मदापुरम 22/09/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया। बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल में मध्यप्रदेश रग्बी संघ द्वारा आयोजित अस्मिता लीग विमेंस फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 में प्रदेशभर की 23 टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने सरस्वती पूजन कर किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, एकता स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस, नीलम पचौरी और पिंकी खनूजा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


रग्बी संघ के सचिन पुर्विया ने बताया कि प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली गई, जिसमें रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, सोहागपुर और पिपरिया की टीमें शामिल हुईं।


विजेता टीमें
• अंडर 15 वर्ग: विजेता – सचिन स्पोर्ट्स पिपरिया, उपविजेता – गर्ल्स पिपरिया, तृतीय – बुधनी
• अंडर 18 वर्ग: विजेता – रग्बी नर्मदापुरम, उपविजेता – नर्मदावेली स्कूल नर्मदापुरम, तृतीय – रायसेन
• सीनियर वर्ग: विजेता – सचिन स्पोर्ट्स पिपरिया, उपविजेता – रग्बी नर्मदापुरम, तृतीय – बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल पिपरिया


समापन अवसर पर मप्र रग्बी संघ सचिव अबरार अहमद शेख, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार जैन, लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज नागोत्रा, नीलम पचौरी और अरविंद राय ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकासखंड खेल प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रेखा मुनिया, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, खेल शिक्षक वीरेंद्र पटेल, प्रीतम सिंह पुर्विया, आशीष प्रजापति, आयुष भार्गव, रश्मि वर्मा और निशा ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.