Type Here to Get Search Results !

67 दुर्गा पंडालों मे से नवरात्रि चलसमारोह झांकी प्रतियोगिता में 14 समितियों का अद्भुत प्रदर्शन


हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में हुआ शानदार आयोजन, महाकुंभ से लेकर बाली-रावण युद्ध तक जीवंत झलकियां



 
नर्मदापुरम 03/09/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, नवरात्रि के पावन अवसर पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय प्रतियोगिता में इस बार 14 समितियों ने अपनी-अपनी अनोखी और आकर्षक झांकियों से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के प्रवेश द्वार से लेकर संपूर्ण सजावट और विजयादशमी के चल समारोह तक धार्मिक, राष्ट्रीय और रोचक विषयों पर आधारित झांकियों ने नगर के वातावरण को भक्तिमय और उल्लासमय बना दिया।


शहर के सभी अखाड़ों ने माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाकर आयोजन को और भी भव्य बना दिया। प्रतियोगिता में शामिल समितियों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिससे निर्णयकर्ताओं के लिए विजेता चुनना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

सबसे खास रही शोभापुर रोड तिग्गड़ा समिति की "महाप्रयागकुंभ" झांकी, जिसमें समुद्र मंथन से अमृत कलश प्राप्त कर देवताओं द्वारा प्रयागराज ले जाने का दृश्य दर्शाया गया। झांकी ने यह भी दर्शाया कि कैसे संगम तट पर 12 वर्ष में एक बार महाकुंभ और 6 वर्ष में अर्धकुंभ का आयोजन होता है।


इसी तरह जय माता दी समिति ने बाली-रावण युद्ध का रोचक दृश्य प्रस्तुत किया, तो वहीं चिंताहरण समिति, पालीवाल गैस समिति, एकता दुर्गा उत्सव समिति, बंजारी माई समिति, सीमेंट रोड समिति, तिलक वार्ड समिति, हथवांस तिग्गड़ा समिति, शैलपुत्री सुभाष वार्ड समिति, व्यवस्था दुर्गा समिति, टेंपो-टैक्सी संग समिति, खेड़ापति माता मठ समिति और माता मार्ग संगम समिति ने भी धार्मिक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।


चल समारोह के दौरान शोभापुर रोड तिग्गडा ने झांकियां ओवरब्रिज से गुजरते हुए राजपूत भोजनालय पर पहुंचीं, जहां चाय-पानी से सभी का स्वागत किया गया। इसके बाद नगर पालिका पंडाल से होकर झांकियां मंगलवारा चौराहे पर प्रदर्शित की गईं और पुनः अपने-अपने पंडालों की ओर लौट गईं।

झांकियों में राष्ट्रीयता, धार्मिक आस्था और सामाजिक संदेशों का संगम देखने को मिला। दर्शक देर रात तक झांकियों का आनंद लेते रहे।
और रात 8 बजे से लेकर रातभर सुबह 5 बजे तक चलसमारोह का गिरधर मल्ल चाचा ,वल्लभ मल्ल,भतीजे दोनों माइक संचालन करते रहे ।
आखिर में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव धर्मेन्द्र बल्दुआ ने सभी दुर्गा समितियों का आभार व्यक्त किया ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.