जिला सिवनी 30/10/2025 (गोपाल कुमार कुशवाहा)
जिला सिवनी,प्रेस एसोसिएशन, जिला सिवनी के चुनाव 2025 की तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव आगामी 9 नवम्बर 2025 को होटल बाहुबली (12 पत्थर), सिवनी में संपन्न होंगे।
संगठन से मिली जानकारी के अनुसार सदस्यता प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025, शाम 5 बजे तक तय की गई है। इस अवधि तक नए एवं पुराने सदस्य अपनी सदस्यता प्राप्त या नवीनीकृत कर सकेंगे।
पुराने सदस्यों को ₹300 सदस्यता शुल्क, जबकि नए सदस्यों को आईडी कार्ड / प्रो कार्ड सहित ₹500 शुल्क जमा करना होगा।
पदवार नामांकन शुल्क
अध्यक्ष पद: ₹4000
उपाध्यक्ष / सचिव / कोषाध्यक्ष पद: ₹2500
सह सचिव पद: ₹1500
कुल पद
अध्यक्ष — 1 पद
सचिव — 1 पद
कोषाध्यक्ष — 1 पद
उपाध्यक्ष — 2 पद
सह सचिव — 2 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ
मतदाता सूची जारी एवं दावा-आपत्ति: 7 नवम्बर 2025 (शाम 6 बजे तक)
प्रत्याशी सूची जारी: 8 नवम्बर 2025 (शाम 6 बजे)
मतदान एवं परिणाम: 9 नवम्बर 2025
मुख्य नियम एवं निर्देश
1️⃣ एक संस्थान से केवल एक व्यक्ति को ही मतदान का अधिकार होगा।
2️⃣ केवल एक वर्ष से अधिक पुरानी सदस्यता वाले सदस्य ही चुनाव लड़ सकेंगे।
3️⃣ किसी अन्य पत्रकार संगठन के पदाधिकारी प्रत्याशी नहीं बन सकेंगे।
4️⃣ पुराने सदस्य (सिवनी शहर या बाहर के) मतदान कर सकेंगे, जबकि नए सदस्य केवल सिवनी शहर के पत्रकार होंगे।
5️⃣ पूर्व कार्यकारिणी के 21 सदस्यों को प्रो कार्ड / आईडी कार्ड प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
6️⃣ अन्य किसी सदस्य पर आपत्ति होने पर उसे प्रो कार्ड / आईडी कार्ड प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
प्रेस एसोसिएशन ने सभी पत्रकार सदस्यों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर सदस्यता एवं नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करें और लोकतांत्रिक भावना के साथ चुनाव में भाग लें।
प्रेस एसोसिएशन, जिला सिवनी के चुनाव 9 नवम्बर को
October 30, 2025
0
Tags
