Type Here to Get Search Results !

मंडला में विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशाल शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

मंडला 2/10/2025 (दयाराम कुशवाहा) मंडला। मां दुर्गा नवमी और विजयादशमी के पावन अवसर पर मंडला में विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशाल शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन चौपाटी के सामने स्थित स्थल पर संपन्न हुआ, जहां हजारों की संख्या में हिंदू युवा एवं मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न स्थानों से युवाओं और कार्यकर्ताओं ने रैलियां निकालकर आयोजन स्थल पर पहुंचकर शक्ति और संगठन का परिचय दिया। इसके बाद सामूहिक रूप से सभी ने अपने-अपने शस्त्रों का पूजन कर धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया।


इस अवसर पर नगर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। मातृशक्तियों और युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

👉 मंडला में हुआ यह भव्य शस्त्र पूजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में संगठन, एकता और शक्ति का संदेश भी देता नजर आया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.