Type Here to Get Search Results !

सब-जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम की टीम रवाना


 फिल्म अभिनेता उदय दहिया ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं

नर्मदापुरम 27/10/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,मध्यप्रदेश रग्बी संघ के तत्वावधान में आयोजित सब-जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नर्मदापुरम जिले की बालक एवं बालिका रग्बी टीम आज भोपाल के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 26 से 28 अक्टूबर तक राजधानी भोपाल स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही है।

जिला रग्बी फुटबॉल संघ नर्मदापुरम के सचिव सचिन पुर्विया ने बताया कि राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन मध्यप्रदेश टीम के लिए किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।


बालिका वर्ग की टीम की कप्तान आकांक्षा नायर हैं, जिनके साथ अंकिता तिवारी, राशिका पटेल, रिंशी रघुवंशी, हर्षिता राजपूत, पलक पटेल, काजल नागवंशी, राधिका, रिया सोनी और सोनम कहार शामिल हैं।
बालक वर्ग की टीम का नेतृत्व कप्तान शिवकुमार कर रहे हैं, साथ में आयुष कहार, देव, तनिष पटेल, आयांश राजपूत, क्षितिज, निकुंज राठी, पर्व सोनी और अनिल अहिरवार टीम में हैं।

खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने फिल्म अभिनेता एवं कॉमेडी स्टार उदय दहिया स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि “नर्मदापुरम की युवा प्रतिभाएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अवश्य नाम रोशन करेंगी।”



टीम को शुभकामनाएं देने वालों में अरविन्द कुमार शर्मा, मनोज नागोत्रा, अरविंद राय, नीरज बसेड़िया, श्रीमती नीलम पचौरी, उमेश बरैया, मयूर वर्मा, वीरेंद्र पटेल, प्रीतम सिंह पुर्विया (खेल एवं युवा कल्याण समन्वयक), फहीम अब्दुल्ला, अखिलेश शर्मा, बब्लू जी साहू, जावेद खान, अतुल परसाई, निशा ठाकुर, आशीष प्रजापति, शिवम पुर्विया, सौरभ कहार, अतुल धुर्वे और आयुष भार्गव शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.