470 किलो महुआ लाहन और 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा नष्ट, 3.5 लाख की अवैध शराब जब्त
कार्रवाई के दौरान टीम ने लगभग 470 किलोग्राम महुआ लाहन, जो 25 प्लास्टिक केन में भरा हुआ था, तथा 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी। साथ ही ज्ञात एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)(A,F) के अंतर्गत 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
वहीं दूसरी ओर, बीडीए कॉलोनी आकृति क्षेत्र से भी बैतूल निर्मित 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹3,50,000 आंकी गई है।
यह कार्रवाई प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनीष द्विवेदी के नेतृत्व में की गई, जिसमें पूरा मैदानी आबकारी अमला उपस्थित रहा।
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि, “भोपाल जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। हमारी टीमें इसी तरह बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देती रहेंगी, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।”
