गोल्ड मेडल जीतकर लौटी नर्मदापुरम रग्बी टीम का भव्य स्वागत
ChhaganOctober 30, 2025
0
सब जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता
में नर्मदापुरम की बेटियों ने रचा इतिहास
संदीपनी खेल मैदान पर खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से स्वागत, नगर में छाया जश्न
नर्मदापुरम 30/10/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,भोपाल में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी नर्मदापुरम बालिका रग्बी टीम का बुधवार को पिपरिया पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रतलाम को 05–00 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। टीम के पिपरिया लौटने पर संदीपनी खेल मैदान में खिलाड़ियों का नगरवासियों और खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में मनोज नागौत्रा, सुजीत पटवा, अरविंद शर्मा, प्रीतम पुर्विया सहित कई वरिष्ठ नागरिक और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। जिला रग्बी संघ के सचिव सचिन पुर्विया ने बताया कि बालिका टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से नर्मदापुरम जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन हुआ है। टीम की कप्तान आकांक्षा नायर को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर अवार्ड भी मिला था। कार्यक्रम स्थल पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि “यह उपलब्धि जिले के खेल इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेंगी।”
संदीपनी खेल मैदान पर स्वर्ण विजेता रग्बी टीम का पुष्पमालाओं से स्वागत करते खेलप्रेमी और नागरिक।