![]() |
आदेश के बाद भी जारी वसूली - प्रशासन की चुप्पी पर सवाल |
नर्मदापुरम 30/10/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई सड़क सुरक्षा की अहम बैठक में नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पिपरिया-बनखेड़ी मार्ग पर संचालित टोल टैक्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन सांसद के निर्देशों के बाद भी टोल नाके पर वसूली बेरोकटोक जारी है।
बैठक में सांसद ने साफ कहा था कि “जनता से अनावश्यक टैक्स वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” बावजूद इसके, प्रशासनिक अमले की सुस्ती और ठेकेदार की मनमानी के चलते निर्देशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है।
सड़क सुरक्षा बैठक में दिए गए कई अहम निर्देश
बैठक में सांसद चौधरी ने नर्मदापुरम जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए —
पिपरिया-बनखेड़ी टोल टैक्स तत्काल बंद करने के निर्देश
इटारसी बस स्टैंड शीघ्र शुरू करने की बात
पिपरिया से नर्मदापुरम तक सभी ब्लाइंड स्पॉट हटाकर नया सीधा मार्ग तैयार करने के निर्देश
बैठक में सांसद चौधरी ने नर्मदापुरम जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए —
पिपरिया-बनखेड़ी टोल टैक्स तत्काल बंद करने के निर्देश
इटारसी बस स्टैंड शीघ्र शुरू करने की बात
पिपरिया से नर्मदापुरम तक सभी ब्लाइंड स्पॉट हटाकर नया सीधा मार्ग तैयार करने के निर्देश
बनखेड़ी में बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए नगर के अंदर से निकालने की व्यवस्था
आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने ठोस कदम उठाने के निर्देश
ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य, संकेत बोर्ड, ट्री रिफ्लेक्टर व प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य करने के आदेश
अभी भी चालू है टोल!
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सांसद के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी टोल प्लाज़ा पर वसूली बंद नहीं की गई है। इससे जनता में आक्रोश है और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने ठोस कदम उठाने के निर्देश
ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य, संकेत बोर्ड, ट्री रिफ्लेक्टर व प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य करने के आदेश
अभी भी चालू है टोल!
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सांसद के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी टोल प्लाज़ा पर वसूली बंद नहीं की गई है। इससे जनता में आक्रोश है और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
“आदेश मानने में देरी क्यों?” जनता की मांग
शहरवासियों ने मांग की है कि सांसद के आदेश का तुरंत पालन कराया जाए, टोल संचालन पर रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सीताशरण शर्मा, जिला कलेक्टर सोनिया मीणा, सीईओ हिमांशु जैन, एसपी साई कृष्णा एस. थोटा, आरटीओ रिंकू शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन से अब जनता का सवाल —
> “जब सांसद ने खुद टोल बंद करने का आदेश दिया, तो वसूली कौन करा रहा है? और क्यों?”
शहरवासियों ने मांग की है कि सांसद के आदेश का तुरंत पालन कराया जाए, टोल संचालन पर रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सीताशरण शर्मा, जिला कलेक्टर सोनिया मीणा, सीईओ हिमांशु जैन, एसपी साई कृष्णा एस. थोटा, आरटीओ रिंकू शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन से अब जनता का सवाल —
> “जब सांसद ने खुद टोल बंद करने का आदेश दिया, तो वसूली कौन करा रहा है? और क्यों?”




