नर्मदापुरम् 17/10/2025 (दयाराम कुशवाहा) नर्मदापुरम्, 17 अक्टूबर। भविष्य दिव्यांग संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों की अद्भुत प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हुए दीपावली उत्सव मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित कलात्मक दीपक, सिंहासन, धन के कलश सहित दीपावली पर उपयोग में आने वाली विविध कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती नीरज फोजदार, श्रीमती दुर्गा भदौरिया तथा समाजसेवी दांगी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षक सामानों का अवलोकन किया और उनके कौशल व रचनात्मकता की सराहना की।
संस्था प्रमुखों ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों को आत्मनिर्भरता, कला कौशल एवं रचनात्मक सोच के विकास की दिशा में प्रेरित करते हैं। बच्चे स्वयं अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि दिव्यांगता कभी भी प्रतिभा में बाधा नहीं बन सकती।
संस्था द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव मेला अभी दो दिन तक संस्था प्रांगण में जारी रहेगा। संस्था ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अवश्य पधारें, दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करें और उनके उज्जवल भविष्य में सहभागी बनें।
