नर्मदापुरम् 18/10/2025 (दयाराम कुशवाहा) नर्मदापुरम् इटारसी शासकीय कन्या शाला क्रमांक-2, इटारसी में आयोजित संभाग स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया, लेकिन सबसे खास रहीं आश्मी उपाध्याय, जिन्होंने अपनी सटीक निशानेबाजी और आत्मविश्वास के दम पर एन-14 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आश्मी, जो अभिषेक उपाध्याय की पुत्री हैं, अब राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय और नगर का गौरव बढ़ा है। आश्मी ने बताया कि उनकी सफलता में पिता का निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और शिक्षकों का स्नेह प्रमुख रहा।विद्यालय की प्राचार्या सहित सभी शिक्षकों और परिजनों ने आश्मी को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आश्मी का कहना है कि वे राज्य स्तर पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर प्रदेश और इटारसी का नाम रोशन करना चाहती हैं। उनकी लगन, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ने उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
