नर्मदापुरम 20/10/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को समर्थ अस्पताल पिपरिया में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक नशे की हालत में इंजेक्शन लेने पहुँचा। अस्पताल कर्मचारियों ने उसे इंजेक्शन देने से मना किया तो युवक ने बिना अनुमति अस्पताल से इंजेक्शन निकालने की कोशिश की।
कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से जान से मारने की धमकी दी, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के संबंध में समर्थ अस्पताल के चौकीदार-कर्मचारी दीपक राय की रिपोर्ट पर दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को थाना पिपरिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने जांच में आरोपी की पहचान शैलेंद्र उर्फ सिल्लू पिता लक्ष्मण सिंह पटेल, निवासी राम विलास कॉलोनी हथवास के रूप में की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
थाना पिपरिया पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिवत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।



