![]() |
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर द लर्निंग स्टेम स्कूल के बच्चों ने गुरुद्वारे में किए दर्शन लाभ |
नर्मदापुरम 04/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर बनवारी रोड स्थित श्री तेग बहादुर साहब जी गुरुद्वारे में द लर्निंग स्टेम स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पहुँचकर दर्शन लाभ लिया। विश्वभर में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भजन-कीर्तन, प्रभात फेरियों और सेवा कार्यों के साथ श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रचना मालपानी के प्रेरक प्रयास से बच्चों ने भी गुरुद्वारे में आकर गुरु नानक देव जी के जीवन चरित्र और उपदेशों को समझा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शिक्षिका कु. नम्रता चौकसे के मार्गदर्शन में भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ज्ञानी अजीत सिंह जी ने मानवता की भलाई के लिए अरदास की। बच्चों ने “वाहेगुरु” का नाम जप करते हुए “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और आनंद से भर उठा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और गुरुजनों का सिरोपा भेंट कर सम्मान किया गया।
गुरु के सेवक सुखदेव सिंह कालोटी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुद्वारा सभी धर्मों और पंथों के लिए मानव एकता का प्रतीक है, जहाँ परमात्मा के सभी नामों और संतों की वाणी का गायन होता है। बच्चों का यहां आना एक सकारात्मक संदेश है, जो उनमें धर्म और मानवता के प्रति आस्था बढ़ाता है।
इस अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव ने स्कूल प्रबंधन को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई दी। वहीं श्रीमती भजमीत कौर खनूजा ने भी स्कूल का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक भ्रमण हर विद्यालय में आयोजित किए जाने चाहिए।
गुरु के सेवक सुखदेव सिंह कालोटी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुद्वारा सभी धर्मों और पंथों के लिए मानव एकता का प्रतीक है, जहाँ परमात्मा के सभी नामों और संतों की वाणी का गायन होता है। बच्चों का यहां आना एक सकारात्मक संदेश है, जो उनमें धर्म और मानवता के प्रति आस्था बढ़ाता है।
इस अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव ने स्कूल प्रबंधन को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई दी। वहीं श्रीमती भजमीत कौर खनूजा ने भी स्कूल का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक भ्रमण हर विद्यालय में आयोजित किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रचना मालपानी ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सभी सेवकों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान शिक्षिका श्रीमती रीत, कु. सानिया, कु. अर्पना, कु. रुचिका, कु. नेहा, एवं सोनू सर सहित अन्य गुरुजन उपस्थित रहे।
प्रसादी वितरण सेवा में अमनदीप सिंह बागड़ी, गुरजिंदर सिंह बावड़ी, गुणवंत कौर, उमा सलूजा सहित अनेक सिख सेवक सक्रिय रहे।
अंत में सभी बच्चों को गुरु प्रसाद का वितरण किया गया।



