Type Here to Get Search Results !

पचमढ़ी में कांग्रेस संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर

दूसरा दिवस: धर्मनिरपेक्षता, संगठन सशक्तिकरण और जनसंघर्ष पर केंद्रित सत्र

नर्मदापुरम 04/11/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पचमढ़ी,जिला कांग्रेस अध्यक्षों के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस आज तीन विषयगत सत्रों का आयोजन हुआ, जिनमें पार्टी की विचारधारा, संगठन विस्तार और आगामी आंदोलनात्मक रणनीति पर विस्तृत विमर्श हुआ।



पहले सत्र में विधायक एवं एआईसीसी सचिव काज़ी निजामुद्दीन ने “धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव” विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आत्मा एकता, विविधता और सद्भाव में निहित है, जिसे हर स्तर पर सशक्त बनाए रखने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है।




दूसरे सत्र में सांसद शशिकांत सेंथिल ने “संगठन निर्माण की प्रक्रिया” विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को ग्राम स्तर तक विस्तार देना और जनता के मुद्दों से जोड़ना ही मजबूत संगठन की कुंजी है। उन्होंने जनसंपर्क के माध्यम से जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुँचाने के सुझाव दिए।

तीसरे सत्र में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने “मध्य प्रदेश सरकार की विफलताएं, जनहित के मुद्दे और कांग्रेस की आगामी आंदोलनात्मक रणनीति” विषय पर उद्बोधन दिया। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि अब समय है जनता के बीच जाकर कांग्रेस के संकल्पों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने का  ।



शिविर में विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी चर्चा में सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.