जबलपुर।"स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत" मिशन के अन्तर्गत पूरे भारतीय रेलवे में दिनाँक 16.09. 2022 से 02.10. 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के निर्देशन मे दिनांक 21.09.2023 को *“स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस”* के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाकर कोच के बाहरी हिस्से, हाई प्रेशर जेट मशीन से शौचालय क्षेत्र, स्क्रबिंग मशीन से चेकर्ड प्लेट, बर्थ के नीचे की सफाई, खिड़की के शीशों, आंतरिक डिब्बे के पैनल, वॉशबेसिन और कमोड क्षेत्र की बफिंग की गहन साफ़ सफाई सुनिश्चित की गयी।इसके अंतर्गत आज जबलपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देशन में *“स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस”* के अंतर्गत जबलपुर यार्ड के पिट लाइनों पर यात्री रेल गाड़ियों की सघन सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमे नई तकनीकों का प्रयोग कर विभिन्न आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर गाड़ियों की साफ़ सफाई सुनिश्चित की गयी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने वाणिज्य कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय परिसर तथा आसपास साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।भोपाल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में *“स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस”* के दूसरे दिन यांत्रिक विभाग द्वारा भोपाल, रानी कमलापति और सी एंड डब्ल्यू विभाग के बीना डिपो में ट्रेन संख्या 20171/ 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12155/ 12156 शान-ए -भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12061/12062 जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22165/ 22166 भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11606/ 11605 भोपाल-बीना मेमू और ट्रेन संख्या 19711/19712 भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस की गहन मशीनी कृत सफाई भोपाल एवं रानी कमला पति डिपो में की गई।इसी प्रकार कोटा मंडल में भी *“स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस”* के अवसर पर रेल गाड़ियों की साफ़ सफाई सुनिश्चित की गयी साथ ही कोटा स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 01 पर मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। इस प्रस्तुति में अपने घरों के आस -पास स्वच्छता रखने, कार्यक्षेत्र में संरक्षा उपकरणों का उपयोग तथा कार्य क्षेत्र व्यवस्थित रखने की जानकारी रोचक तरीके से प्रस्तुत की गई साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशन परिसर एवं सरकुलेटिंग एरिया में साफ़ सफाई सुनिश्चित की गयी। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के दौरान कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कल दिनांक 22.09 .2023 को भी *स्वच्छ पटरी (ट्रैक) दिवस* के रूप में मनाया जाएगा।
*🌈💫पमरे में स्वच्छता पखवाड़े का छठवां दिन* *🌈💫“स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” के अंतर्गत जबलपुर यार्ड के पिट लाइनों में हुई ट्रेनों की गहन सफाई*....... *🌈💫तीनों मंडलों में युद्ध स्तर पर चल रहा स्वच्छता अभियान*
September 22, 2023
0