नर्मदापुरम/इटारसी। महाविद्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में सत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय में छात्राओं को जागरूक करने के लिए *"मतदान की लिए इव्हीएम क्यो आवश्यक है"* विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में मतदान के प्रति रुचि को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही लोकतंत्र में मत के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया और बताया गया कि एक-एक मत से लोकतंत्र मजबूत होता है और लोकतंत्र में आम जनता की भूमिका सुनिश्चित होती है इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल रविंद्र चौरसिया ने कहा कि वोट डालना न केवल हमारी जिम्मेदारी है बल्कि हमारा अधिकार भी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक स्नेहांशु सिंह, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य, श्रीमती पूनम साहू एवं छात्रायें उपस्थित रही।
*🌈💫मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन*
September 21, 2023
0